राजपूताना...राणा सांगा से शेर शाह सुरी तक (महत्वपूर्ण तथ्य)
1. 1509 में राणा रायमल के देहांन्त के बाद उसका पुत्र राणा सांगा गद्दी पर बैठा और उसके समकछ ही 1511 में महमूद शाह खिलजी(2) मालवा का तथा महमुद शाह बैगड़ा का बेटा मुज्जफ़र शाह बेगड़ा गुजरात की गद्दी पर बैठा. 2. राव वीका ने 1488 में वीकानेर की स्थापना कर के अपनी सीमा उत्तर में सिरसा से हिसार तक पहुंचा दी। 3. आंबेर मे राणा सांगा का समकालिन पृथ्वीराज कछवाह मेवाण का सांमन्त था 4. 1526 में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच में पानीपत का युद्ध हुआ था जिसमें बाबर की जीत और यह जीत मुगल सलतन्त की नीव रखने में सहायक सिद्द हुई। 5. 1527 में खानवा मे बाबर और राणा सांगा के मध्य युद्ध हुआ जिसमें बाबर की जीत हुई और भारत का मुस्तकबिल पुरी तरह मुगलों के हाथ में आ गई। 6. 30 जन.1528 को राणा सांगा की मृत्यू कालपी में हुआ 7. 1530 में हुमायू दिल्ली की तख्त पर बैठा। 8. ...