सामान्य अध्ययन

1. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत माकानों को जो गरीबों में वितरण किया जायेगा वह 25 वर्ग मीटर में होगा.

2. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 2022 तक सभी गरीबों को यह मकान एलॉट कर दिया जायेगा.

3.4था डिजिधन मेला देहरादून में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि राज्यपाल केके पाल  थे। पहला दूसरा तथा तीसरा डिजिधन मेला क्रमशः गुरूग्राम,लुधियाना तथा गोआ में आयोजित किया गया.

4.आधार पे 30  दिस.2016 को देहरादून में लांच किया गया.

5.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को, 13 जनवरी 2016    को  मंजूरी दे  दी गयी जिसको भारत के 21 राज्यों मे लागू    किया गया है.

6.सर्बियाई खिलाड़ी इवोनोविक ने अन्तरराष्ट्रीय  टेनिस से सन्यास ले लिया.

7.BHIM (Bharat Interface for Money) का शुमारम्भ तालकोटरा मैंदान दिल्ली में,दिस-30-2016 को किया गया.

8.अनील बैजल दिल्ली के उपराज्यपाल है.

9.मुम्बई के कुश भगत ने पश्चिमी एशिया युवा शतरंज चैम्पियनशिप में तीनों गोल्ड जीत कर इतिहास रचा जिसका आयोजन UAE  में अल-आईन शतरंज क्लब ने किया था.

10.फिडे ने जूनियर खिलाड़ी, कुश भगत को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैंडिडेट्स मास्टर्स खिताब प्रदान किया.

11.जनरल विपिन रावत सेना प्रमुख तथा एयरमारशल बिरेन्द्र सिंह धनोआ वायुसेना अध्यक्ष बने.

12.प्रोफेसर डेविड और सिम्लिह को संघ लोक सेवा अयोग का अध्यक्ष बनया गया.

13.भारतीय मुल के प्रोफेसर शंकर बालसुब्रमणयम को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने विज्ञान और चिकित्सा के    क्षेत्र मे कार्य    करने के कारण नइटहुड की उपाधी से नवाजा। शंकर बालसुब्रमणयम कैंम्व्रिज में मेडिसिनल केमस्ट्री  पढ़ाते है,जो डीएनए   सिक्वेंसिंग के को रिसर्च के लिये जाने जाते हैं.

14.भारत ने स्वदेश में निर्मित जमीन से जमीन पर मार करने वाली परमाणु हथियार अग्नी 4 का परीक्षण किया.

15.अर्चना निगम ने 1-1-017 को CGA का पद सम्हाला इन्होंने 2007-2008 मे फाइनेशियल मैनेजमेंट सिस्टम की      स्थापना किया.

16. Jan 7, 2017 - बेंगलुरू (आईएएनएस)| कर्नाटक की राजधानी में 14वां प्रवासी भारतीय दिवस यानी प्रवासी भारतीयों का सम्मेलन शनिवार को शुरू हुआ.

17. भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 3-7 जनवर 2017 को तिरुपति के वेंकटेश्वर विश्वविद्दालय में किया     गयातथा 105 वे भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन ओसमानिया युनिवर्षिटी करने की घोषणा की गई.                

*भारतीय विज्ञान कांग्रेस से पुछे जा सकने वाले प्रश्न,  · भारतीय विज्ञान कांग्रेस भारतीय वैज्ञानिकों की शीर्ष संस्था है.· इसकी स्थापना सन् 1914 में हुई थी.·इसका    मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है.· प्रतिवर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में इसका सम्मेलन होता है.·इसकी  स्थापना का उद्देश्य भारत में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिये किया गया था.· लगभग 30000 से अधिक वैज्ञानिक  भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन के सदस्य हैं.

18.संसद का बजट सत्र इस साल 31 जनवरी से शुरु होगा और  वित्त वर्ष 2017-2018 का बजट 1 फरवरी को पेश किया    जायेगा.

19. केन्द्रीय  अल्पसंख्यक मामलो और संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुम्बई के हज हाउस में    भारतीय हज कमेटी मोबइल एप का शुभारम्भ किया.

20.साहित्यिक संघठन भारतीय ज्ञनपीठ ने, श्रद्धा और घनश्याम कुमार को देवांश को भारतीय ज्ञानपीठ के नवलेखन पुरस्कार 2016 के लिये चुना गया। श्रद्धा की लघु कहानी हवा मे फड़फड़ाती चीट्ठी और घनश्याम कुमार को देवांश की कविता आकाश में दोहे के लिये यह सम्मान दिया जायेगा.               

Comments

Popular posts from this blog

भारत में मिट्टी के प्रकार एवं उनके रासायनिक संघटन

The State Legislature (Part-6)

भारत एक नजर में...